चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पाण्ड्राशाली थाना क्षेत्र के ग्राम गिडीमुंडी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के पास एक जंगल में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का खून से सना शव बरामद किया गया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
यह आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात व्यक्ति की गला काटकर हत्या की गई है। शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटना के बाद की कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से कोई हथियार या सुराग फिलहाल नहीं मिला है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना से जुड़ी पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को शव की पहचान या घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे थाने में आकर सूचित करें।
Also Read: http://Chaibasa News : मनोहरपुर डाकघर रिश्वतकांड; पोस्ट मास्टर की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप