Giridih (Jharkhand) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत जुठाहाआम गांव में एक निजी क्लिनिक में गर्भपात के दौरान 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान देवघर जिला के सारठ थाना अंतर्गत गंडाजोरी निवासी छोटेलाल सोनी की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया।
पेट दर्द की शिकायत पर पहुंची थी क्लिनिक
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी दो दिन पहले ही अपने मायके भरकट्टा ओपी क्षेत्र के मनकडीहा गांव स्थित कसकुटैया टोला आई थीं। अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में जुठाहाआम स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। यहां मौजूद एएनएम डोली सिंह और अनिता वर्मा ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि पेट में पल रहा बच्चा मृत हो चुका है, इसलिए गर्भपात कराना अनिवार्य होगा। क्लिनिक कर्मियों ने भरोसा दिलाया कि प्रक्रिया सामान्य होगी और चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बाद गर्भपात की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन कुछ देर बाद महिला की तबीयत तेजी से बिगड़ गई। एएनएम ने परिजनों से कहा कि स्थिति गंभीर हो गई है और उन्हें तुरंत रांची ले जाना होगा।
रास्ते में हुई महिला की मौत, शव को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
पूनम देवी को रांची ले जाते समय टाटीझरिया के पास उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के परिजन शव को लेकर सीधे क्लिनिक पहुंचे और वहां क्लिनिक के बाहर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरकट्टा ओपी और बिरनी थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस की पहल पर परिजनों को शांत किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया।
एएनएम डोली सिंह और अनिता वर्मा फरार, पुलिस ने जांच शुरू की
महिला की मौत की खबर लगते ही क्लिनिक की दोनों एएनएम—डोली सिंह और अनिता वर्मा—मौके से फरार हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में निजी क्लिनिक की कार्यप्रणाली
इस घटना ने एक बार फिर झारखंड के ग्रामीण इलाकों में संचालित निजी क्लिनिकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के ऐसे क्लिनिकों में गंभीर ऑपरेशन और गर्भपात जैसे जोखिम भरे मेडिकल प्रोसेस कराना नियमों का उल्लंघन माना जाता है। प्रशासन की निष्क्रियता और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी की कमी ने कई ग्रामीण इलाकों में इन क्लिनिकों को लापरवाही का अड्डा बना दिया है।
Read also : Chatra News: मुखिया पर आवास का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, भुइयां समाज ने किया डीसी ऑफिस का घेराव
Focus Keywords: Giridih woman death, abortion negligence, private clinic Jharkhand
SEO Keywords: Giridih abortion death case, woman dies in private clinic, Jharkhand health news, Giridih police action, ANM absconded, Birni block news
Catch Word: Tragic Death
Meta Description (Hindi): गिरिडीह में गर्भपात के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने क्लिनिक के बाहर किया हंगामा
Permalink (URL Slug): giridih-abortion-death-private-clinic-controversy