गिरिडीह, झारखंड: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीबी को टीकामगहा पंचायत के ग्रामीण रोजगार सेवक राजेश साहू के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि राजेश साहू किसी योजना से संबंधित कार्य के एवज में 5000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने राजेश साहू को अपने साथ धनबाद ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
प्रमुख बिंदु:
• स्थान: जमुआ प्रखंड, गिरिडीह
• गिरफ्तार व्यक्ति: राजेश साहू, रोजगार सेवक, टीकामगहा पंचायत
• घूस की रकम: ₹5,000
• कार्रवाई करने वाली एजेंसी: एसीबी (AntiCorruption Bureau), धनबाद
• स्थिति: रंगे हाथ गिरफ्तारी, पूछताछ जारी
गिरिडीह में ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ रोजगार सेवक
शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
197


