Home » Giridih building fire update : गिरिडीह में तीन मंजिला कपड़ा दुकान में लगी आग में जिंदा जल गईं मां-बेटी, 50 लाख की संपत्ति राख

Giridih building fire update : गिरिडीह में तीन मंजिला कपड़ा दुकान में लगी आग में जिंदा जल गईं मां-बेटी, 50 लाख की संपत्ति राख

• तीन मंजिला इमारत में देर रात लगी आग, आठ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी कॉलोनी में रविवार देर रात खुशी मार्ट नामक तीन मंजिला कपड़े की दुकान और आवासीय भवन में लगी भीषण आग ने दिल दहला देने वाला रूप ले लिया। इस अग्निकांड में मां-बेटी की जिंदा जल कर मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोगों को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया।

मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत

आग की चपेट में आकर संगीता डालमिया (50 वर्ष) और उनकी 17 वर्षीय बेटी खुशी डालमिया की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आग में बुरी तरह झुलस गई थीं और दमकल टीम के अथक प्रयास के बाद आठ घंटे की मशक्कत के बाद उनके शव बाहर निकाले गए।

स्थानीय युवकों और प्रशासन की सतर्कता से बचे चार लोग

रविवार रात करीब तीन बजे आग लगने के बाद मौके पर फायर फाइटर पंकज कंधवे, नरेंद्र सिंह, पवन कंधवे सहित कई स्थानीय युवक तत्काल पहुंच गए और दमकल कर्मियों के साथ राहत कार्य में जुट गए। प्रशासन की मदद से सीताराम डालमिया, किरण डालमिया और दो अन्य परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मंत्री और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिप्य कुमार अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए आधुनिक अग्निशमन संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, सदर एसडीएम श्रीकांत, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी कोसर अली, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर डटे रहे और बचाव अभियान की निगरानी करते रहे।

शॉर्ट सर्किट लगी आग, 50 लाख का नुकसान

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मौके पर नौ दमकल गाड़ियां पहुंचीं और लगातार प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

Giridih building fire : गिरिडीह के पचम्बा में तीन मंजिला इमारत में लगी, चार लोगों को किया गया रेस्क्यू

Related Articles