Home » Giridih Cyber Fraud Arrested : गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे ठगी

Giridih Cyber Fraud Arrested : गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे ठगी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने साइबर ठगी की सूचना मिलने के बाद गांडेय और जमुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें ये पांच अपराधी गिरफ्तार हुए।

किस तरह करते थे ठगी?

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। उन्होंने फर्जी बैंक वॉलेट्स में पैसे जमा करने, लोन की रकम वसूलने और अन्य हथकंडे अपनाकर लोगों को धोखा दिया। आरोपी पीएनबी, केनरा बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के नाम का इस्तेमाल करते थे।

बरामद सामग्री

साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल सेट, 27 सिम कार्ड, डाटा केबल और पावर बैंक बरामद किए हैं। इस छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी (साइबर क्राइम) आविद खान ने किया और सभी पांच ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुलाम रसूल, उपेंद्र कुमार, अजय मंडल, अमित राणा और मनीष शर्मा के रूप में की है, जो गिरिडीह जिले के गांडेय और नवडीहा के निवासी हैं।

कार्रवाई और पुलिस का संदेश

एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरफ्तार ठगों की गतिविधियों को लेकर और भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक संबंधित किसी भी कार्य में सतर्कता बरतें।

Related Articles