रांची : झारखंड के लिए एक गर्व की बात है कि गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना इस वर्ष के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चुने गए तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में से एक है।
केंद्र सरकार के मानकों पर खरा उतरा स्टेशन
यह सम्मान 2024 के लिए दिया गया है और 29 नवंबर को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निमियाघाट थाने के प्रभारी को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
हर साल केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम देशभर के विभिन्न थानों का निरीक्षण करती है, और इन थानों का चयन कुछ खास मानकों पर किया जाता है। इनमें पुलिस का आम जनता के साथ व्यवहार, थाना परिसर की साफ-सफाई, शिकायतकर्ताओं के लिए सुविधाएं, पुलिस कर्मियों के लिए फिटनेस की सुविधाएं, दिव्यांग जनों के लिए रैंप, सीसीटीवी की व्यवस्था, और फायर सेफ्टी जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपस्थिति को देखा जाता है।निमियाघाट थाना इन सभी मानकों पर खरा उतरा और इसके आधार पर इस थाने को यह उच्च सम्मान प्राप्त हुआ है।
अमित शाह देंगे ट्रॉफी, रिहर्सल के लिए बुलाए गए प्रभारी
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निमियाघाट थाना प्रभारी को 28 नवंबर को भुवनेश्वर में होने वाली रिहर्सल में हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं, ताकि सम्मान समारोह में पूरी तैयारी के साथ वे शामिल हो सकें। इस सम्मान से ना सिर्फ निमियाघाट थाना बल्कि झारखंड पुलिस के समग्र कार्यों को भी सराहा गया है। यह झारखंड के लिए एक गर्व का क्षण है, जो पुलिस सेवाओं में उत्कृष्टता की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है।