गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने धनवार थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर हुई डकैती कांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर के बागबेड़ा गांधी नगर निवासी रोहित कुमार शर्मा उर्फ टुटु विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा का नाम शामिल है।
अपराधियों के पास से बरामद हथियार और नकदी
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो गोली, एक देशी कट्टा, एक गोली, दो मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया है।
पूर्व की घटना का भी किया खुलासा
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने 8 दिसंबर को धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड़ मोदी के घर में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।
त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ खोरीमहुआ, इंस्पेक्टर जमुआ, थाना प्रभारी धनवार सत्येंद्र कुमार पाल, थाना प्रभारी जमुआ मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी हीरोडीह धर्मेंद्र अग्रवाल, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक मंडल और तकनीकी शाखा के आरक्षी जोधन महतो शामिल थे।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।