गिरिडीह : गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने सोमवार रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और नाइट पेट्रोलिंग को लेकर कई अहम निर्देश दिए। एसपी ने बरकट्टा ओपी, सरिया थाना, घोड़थम्बा ओपी, परसन ओपी, डुमरी थाना, देवरी थाना, बिरनी थाना, द्वारपहरी, गांडेय थाना, धनवार थाना, पचंबा थाना और कबरीडीह इलाके का दौरा किया।
पुलिस अलर्ट मोड में, जांच अभियान तेज
एसपी के देर रात निरीक्षण की जानकारी मिलते ही गिरिडीह जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई और सुरक्षा जांच अभियान को तेज कर दिया। डॉ. बिमल कुमार ने कहा, “हमारी नजर सुरक्षा व्यवस्था पर है और लगातार इसकी निगरानी की जा रही है ताकि कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।” एसपी के इस कदम से स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का एहसास बढ़ा है।
सुरक्षा को लेकर एसपी ने दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश
एसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाइट पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उनका उद्देश्य यह है कि गिरिडीह जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को सुरक्षित महसूस हो।