Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी रोड पर न्यू समाहरणालय के सामने हुई। यहां एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार संजय दास को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक संजय दास तुरुकडीहा के रहने वाले थे और अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वाहन से यह हादसा हुआ है। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
बगोदर में टायर फटने से पलटी XUV, एक की मौत
दूसरी घटना बगोदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुई, जहां एक XUV गाड़ी का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। बताया गया है कि XUV में सात लोग सवार थे, जो डुमरी से हजारीबाग के गोरहर जा रहे थे। बगोदर के हेसला के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।