Home » एबीएम काॅलेज में नाराज छात्राें ने प्रिंसिपल काे कार्यालय से बाहर निकाल की तालाबंदी

एबीएम काॅलेज में नाराज छात्राें ने प्रिंसिपल काे कार्यालय से बाहर निकाल की तालाबंदी

by Rakesh Pandey
छात्राें ने प्रिंसिपल काे कार्यालय से बाहर निकाल की तालाबंदी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में बुधवार को छात्राें ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं नाराज छात्राें ने प्रिंसिपल डाॅ विजय पीयूष काे उनके कार्यालय से निकाल कर प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया औरर जमकर नारेबाजी की। कार्यालय में तालाबंदी की वजह से प्रिंसिपल काे को कक्ष के बाहर ही छात्रों के बीच में बैठना पड़ा। नाराज छात्राें का कहना है कि छात्रों का कहना था कि स्नातक पांचवें सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा देने के बाद भी कॉलेज के द्वारा उनका मार्क्स यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा गया है।

छात्राें ने प्रिंसिपल काे कार्यालय से बाहर निकाल की तालाबंदी

छात्राें ने प्रिंसिपल काे कार्यालय से बाहर निकाल की तालाबंदी

इस वजह से 60 छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड कर दिया गया है। इससे सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन के आपसी मतभेद के कारण प्रभावित होने के कगार आ गया है। इस दौरान छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, बादल ठाकुर, सोनू साह, राहुल ठाकुर, प्रवीण सिंह, बिट्टू सिंह, पवन ओझा, आयुष सिंह, छात्र अनिल कुमार, सौरव कुमार, लीसा सिंह, सिमरन सिंह, ज्योति कुमारी, रिया सिंह, फरीन बेगम समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियाें के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग:

छात्रों का नेतृत्व करते हुए छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि अगर सभी छात्रों का रिजल्ट आज सही नहीं किया गया और जिन शिक्षक व कर्मचारी के चलते इन सभी का का इंटरनल मार्क्स नहीं भेजा गया, उनके खिलाफ आवश्यक कर्रवाई नहीं की गयी, तो छात्र संघ अनिश्चिनकाल तक तालाबंदी करने को बाध्य होगा। इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।

छात्राें ने प्रिंसिपल काे कार्यालय से बाहर निकाल की तालाबंदी

वर्जन:
इस मामले काे लेकर काॅलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग करते हुए मांग की है कि जिन भी छात्राें के साथ ऐसा हुआ है उनके प्रायाेगिक मार्क्स काे जाेड़कर नए सीरे से रिजल्ट जारी किया जाए। उम्मीद है जल्द ही इस समस्या का समाधान हाे जाएगा। डाॅ विजय कुमार पीयूष, प्रिंसिपल एबीएम काॅलेज

READ ALSO : Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानिए विधानसभा में क्या दिया था विवादित बयान

Related Articles