Godda : झारखंड के गोड्डा जिले में बुधवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव की है, जबकि दूसरी वारदात राजाभीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापोखर गांव में घटी।
पहली घटना में बाबूपुर गांव में रहने वाले अजाउल अंसारी (30), मूल रूप से सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़पुर गांव निवासी थे। उन्हें तड़के लगभग 4 बजे सिर और पेट में गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया गया कि अजाउल ने एक आदिवासी युवती से प्रेम विवाह किया था और पिछले कुछ समय से बाबूपुर में रह रहा था। परिजनों ने इस हत्या को पारिवारिक कलह और अंतरजातीय विवाह से जोड़कर देखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना राजापोखर गांव की है, जहां बुधवार रात लगभग 2 बजे ताला बास्की (50) को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के आंगन में सोते समय गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ताला बास्की झारखंड आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं। फिलहाल उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी हुई है और अपराधियों की तलाश जारी है। इन घटनाओं के बाद दोनों थाना क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी तरह की और अप्रिय घटना न हो।

