Home » UP: बीजेपी सांसद संजय सेठ के लखनऊ आवास में चोरी, कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हुए नौकर

UP: बीजेपी सांसद संजय सेठ के लखनऊ आवास में चोरी, कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हुए नौकर

सांसद संजय सेठ ने बताया, घर में किसी के न होने पर इन नौकरों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया। सभी संदिग्ध नौकरों से पूछताछ की जा रही है।

by Rakesh Pandey
BJP MP House
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बीजेपी राज्यसभा सांसद संजय सेठ के घर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। सांसद ने अपने छह घरेलू नौकरों पर कैश और ज्वेलरी चोरी करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में गौतमपल्ली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

सांसद के आवास से डेढ़ लाख नकद और गहने चोरी

जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब सांसद संजय सेठ और उनकी पत्नी लीना सेठ घर पर मौजूद नहीं थे। घर लौटने पर देखा गया कि लगभग ₹1.5 लाख नकद, सोने-चांदी के कीमती गहने और अन्य कीमती सामान गायब है। इससे पहले होली के मौके पर भी ₹1 लाख की चोरी की घटना हो चुकी है।

घरेलू कर्मचारियों पर जताया गया शक

एफआईआर में जिन छह नौकरों के नाम सामने आए हैं, वे हैं:

गुलाब सिंह रावत

फूलचंद्र पाठक

शिवनाथ यादव

सोनू सिंह

शंकर

संतोष

सांसद के अनुसार, जब घर में कोई नहीं था, तब इन नौकरों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया। सभी संदिग्ध नौकरों से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई FIR, पुलिस जांच में जुटी

सांसद संजय सेठ के सुरक्षा अधिकारी की ओर से गौतमपल्ली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चोरी की वारदात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सीसीटीवी फुटेज, नौकरों के मोबाइल लोकेशन और बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है।

लीना सेठ हैं शालीमार ग्रुप की डायरेक्टर

संजय सेठ की पत्नी लीना सेठ मशहूर रियल एस्टेट कंपनी शालीमार कॉर्पोरेशन लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। घटना के वक्त वह कार्यालय गई हुई थीं और लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली।

Read Also- Delhi-Mumbai Expressway Road Accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से 6 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर घायल

Related Articles