Home » अपराधी गोल्डी बराड़ के अमेरिका में मारे जाने का दावा, मूसावाला के हत्या का बताया जाता है मास्टरमाइंड

अपराधी गोल्डी बराड़ के अमेरिका में मारे जाने का दावा, मूसावाला के हत्या का बताया जाता है मास्टरमाइंड

by The Photon News Desk
Goldie Brar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Goldie Brar: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी सतविंदर सिंह उर्फ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने का दावा किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि उसके एक साथी को भी निशाना बनाया गया है। इस हमले का आरोप डल्ला-लखबीर गैंग पर लग रहा है। कहा जा रहा है कि इस गैंग ने गोल्डी पर फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हमला किया। हालांकि, अभी तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Goldie Brar: एनआईए ने जब्त की थी संपत्ति

एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की जिम्मेदारी बराड़ के विरोधी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली है। इसके चलते यह घटना गैंगवार का परिणाम मानी जा रही है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया था। पंजाब-हरियाणा में उसके कई ठिकानों पर NIA ने छापे मारकर बहुत सारी संपत्ति जब्त कर ली थी। इसके बाद उसके नाम का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। खुफिया रिपोर्ट्स में बराड़ के कनाडा में छिपे होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन उसकी हत्या की खबर अमेरिका से सामने आई है।

कौन था गोल्डी बराड़

गोल्डी बराड़ का जन्म 1994 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब निवासी शमशेर सिंह के यहां हुआ था। गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर थे। गोल्डी बराड़ ने पुलिसमैन पिता के ठीक उलट, खाकी वर्दी और कानून की खुलकर धज्जियां उड़ाने की कसम खा ली थी।

केंद्र ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि 11 अप्रैल 1994 को जन्मे शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के बेटे सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, जो वर्तमान में कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से जुड़ा है। कहा गया था कि सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित बराड़ कई हत्याओं में शामिल है। कट्टरपंथी विचारधारा का दावा करता है, जो राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में शामिल है।

READ ALSO : सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी ने की आत्महत्या

Related Articles