Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान चोरी का लोहे का एंगल लदे एक टेम्पो को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े केबल कंपनी से चोरी कर महिन्द्रा टेम्पो (रजिस्ट्रेशन संख्या JH05CM-2221) पर लोहे का एंगल कालीमाटी रोड की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों ने गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एमएस ढाबा के पास चेकनाका लगाया। इसी दौरान, तेज रफ्तार से आ रहे टेम्पो को सशस्त्र बल ने रोक लिया। वाहन रुकते ही उसमें सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि चालक को पकड़ लिया गया।पकड़े गए चालक ने अपना नाम गणेश गोप (30 वर्ष), पिता बुधराम गोप, निवासी गुरूनानक मुहल्ला, डिमना रोड, मानगो, थाना ओल्डीह, जिला पूर्वी सिंहभूम बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर करीब 2 टन लोहे का एंगल बरामद हुआ। आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद टेम्पो व लोहा दोनों को जब्त कर लिया गया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पुलिस अवर निरीक्षक गौरव सिंह के लिखित आवेदन पर गोलमुरी थाना कांड संख्या-138/25, दिनांक 16.09.2025, धारा-303(2)/317(4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई में गोलमुरी थाना के पुलिस पदाधिकारी, पीसीआर-17 के जवान और टैंगो-31 व टैंगो-32 की टीम शामिल थी।