Bokaro (Jharkhand) : दुर्गापूजा और दीपावली जैसे त्योहारों के करीब आते ही झारखंड के बोकारो जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है। गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग ऑफिसर कॉलोनी में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका रिंकू विश्वकर्मा के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने घर से 17.5 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली।
स्कूल से लौटने पर टूटा मिला घर का ताला
शिक्षिका ने बताया कि वह सुबह स्कूल ड्यूटी के लिए गई थीं और उस समय सब कुछ ठीक था। दोपहर में जब वह छुट्टी के बाद घर लौटीं, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर वह पीछे गईं, जहां आंगन और पीछे का दरवाजा खुला पाया। घर के अंदर दोनों अलमारियां टूटी हुई थीं और सारा सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था।
17.5 लाख का सामान और नकदी गायब
शिक्षिका के अनुसार, चोर अलमारी का लॉकर भी तोड़ गए, जिसमें से उन्होंने लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। चोरी हुए सामान में 12 चांदी के सिक्के, तीन चांदी की पायल, चांदी का कमरबंद, सोने का एक जोड़ा कंगन, सोने की तीन जोड़ी कान की बालियां, सोने की 6 अंगूठियां, सोने का एक लॉकेट, तीन सोने की चेन, सोने की दो जोड़ी पैर की बिछिया, बच्चों के 6 जोड़े चांदी के बेरा, चांदी की चाबियों का गुच्छा और नौ हजार रुपए नकद शामिल थे।
शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि घर लौटते समय उनके सामने से दो बाइक गुजरी थीं, जिनमें से एक पर तीन और दूसरी पर एक व्यक्ति सवार था। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी का सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।


