चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल में विचित्र घटना हुई है। यहां रेलवे की मालगाड़ी ट्रैक से उत्तर कर पास की एक बस्ती में घुस गई, जिससे वहां रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। यह घटना ओडिशा की है, जहां राउरकेला रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक छोड़कर माल गोदाम बस्ती में घुस गई हैं। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को शंटिंग किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है। यह घटना बुधवार सुबह करीब तड़के 6:00 बजे की बताई जा रही है। कंटेनर वाली मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी।
इसी दौरान माल गोदाम शेड में शंटिंग करने के दौरान ट्रेन पटरी से उतरकर सीधे माल गोदाम बस्ती में जा घुसी। इस ट्रेन के बस्ती में घुसते ही बस्ती में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों का कहना है कि और 10 से 15 फुट भी अगर ट्रेन भीतर घुसती तो कई झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लेती। इससे कई लोगों कि मौत हो चुकी होती। बहरहाल, एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई। घटना के बाद शंटिंग कर रहे चालक भी मौके से भाग निकले।
बता दें कि जिस बस्ती में ट्रेन घुसी है वह बस्ती भी पूरी तरह अवैध है। रेलवे की जमीन पर बसी इस अवैध बस्ती में रहने वालों को अब यह डर सताने लगा है कि रेलवे माल गोदाम बस्ती को खाली करने के लिए शायद अब इस तरह की हरकत कर रही है। बस्ती में रहने वाले लोगों में इसको लेकर भारी गुस्सा भी है और खौफ भी। फिर भी इस घटना से काफी नुकसान हुआ है। बरहाल रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी का घर तोड़ने की सूचना नहीं है।
Read Also- Ranchi Double Murder: रांची के नगड़ी में गोलीबारी, दो युवकों की मौत, इलाके में दहशत