Home » Google ने बदला अपना ‘G’ लोगो, 10 वर्षों बाद पहली बार हुआ बड़ा बदलाव, iOS पर शुरू हुआ रोलआउट

Google ने बदला अपना ‘G’ लोगो, 10 वर्षों बाद पहली बार हुआ बड़ा बदलाव, iOS पर शुरू हुआ रोलआउट

Google का नया लोगो डिज़ाइन इस बात का संकेत है कि कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिशा में और आगे बढ़ रही है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Google का नया लोगो 2025 में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। 2015 के बाद पहली बार टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी Google ने अपने प्रतिष्ठित ‘G’ लोगो में बदलाव किया है। अब यह लोगो पहले की तरह सॉलिड रंगों की जगह एक स्मूद ग्रेडिएंट डिज़ाइन में नजर आएगा, जो लाल, पीला, हरा और नीला रंग को एक-दूसरे में समाहित करता है।

नया Google G लोगो अपडेट 2025, AI युग की ओर एक कदम
Google के इस नए ‘G’ लोगो में चार रंगों को इस तरह से ब्लेंड किया गया है कि यह अब एक मॉडर्न और डायनामिक लुक प्रदान करता है। Google का नया लोगो डिज़ाइन इस बात का संकेत है कि कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिशा में और गहराई से आगे बढ़ रही है।

इस ग्रेडिएंट इफेक्ट के ज़रिए कंपनी ने एक फ्रेश और कंटेम्पररी आइकॉन पेश किया है, जो यूजर इंटरफेस में आधुनिकता का अनुभव कराता है। यह विज़ुअल अप्रोच Google Gemini, Google AI टूल्स और अन्य इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के इंटीग्रेशन के दृष्टिकोण से भी मेल खाती है।

iOS यूज़र्स के लिए नया G लोगो रोलआउट
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, Google का नया ‘G’ लोगो फिलहाल iOS डिवाइस पर Google Search ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के लिए रोलआउट किया जा रहा है। साथ ही यह Android बीटा वर्जन (v16.18) पर कुछ चुनिंदा Pixel स्मार्टफोन्स में भी देखा गया है। वर्तमान में अधिकांश प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि वेब ब्राउज़र और नॉन-पिक्सल एंड्रॉइड डिवाइसेस पर पुराना लोगो ही दिख रहा है।

क्या Gmail, Chrome, Drive और Maps का लोगो भी बदलेगा?
फिलहाल, Google ने अपने अन्य प्रमुख ऐप्स जैसे कि Gmail, Chrome, Google Drive, और Google Maps के लोगो में किसी बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, जिस तरह से Gemini Logo में ब्लू-टू-पर्पल ग्रेडिएंट का प्रयोग किया गया है, उससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में Google Apps Icon Redesign की श्रृंखला देखने को मिल सकती है।

Related Articles