टेक्नोलॉजी डेस्क : Pixel 8: स्मार्टफोन की दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबियों वाले मॉडल लांच हो रहे हैं। दुनिया की टॉप कंपनियां भी स्मार्टफोन को बाजार में उतारने में किसी से पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में एप्पल के बाद अब गूगल ने स्मार्टफोन की दुनिया में धमाका कर दिया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में धमाका करते हुए गूगल ने अपने Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों शामिल हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस करते हैं। साथ ही एक नये Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आते हैं।
जानिए, इसके कमाल के फीचर्स
AI के साथ कई अन्य फीचर्स से सराबोर है Google Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स। Pixel 8 में Actua Display है जो 2000 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर Pixel 8 Pro में 6.8 इंच का Super Actua डिस्प्ले है जो 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करता है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट है जो ग्राफिक्स को अधिक ग्लैटरी देता है।
Pixel 8 Pro में टेम्परेचर सेंसर से माप सकते हैं तापमान
Pixel 8 Pro में टेम्परेचर सेंसर है जिससे आप ऑब्जेक्ट्स का तापमान माप सकते हैं। इस बार हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर का बेस्ट कॉन्बिनेशन ऑफर कर रही है गूगल। इन स्मार्टफोन्स में आपको 7 साल के लिए Android अपडेट मिलेगा जो एक लंबी अवधि का समय है। ये नए स्मार्टफोन्स गूगल के संवादित AI और प्रदर्शन के साथ आते हैं, और उपयोगकर्ताओं को एक बेहतरीन अनुभव के लिए तैयार किया गया है। तो, हो जाएं तैयार Google Pixel 8 सीरीज के Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए।
READ ALSO : Kia EV9: यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 7 मिनट में होगी फुल चार्ज, 483 km की रेंज का है दावा…