गोपालगंज : गोपालगंज जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी महावीर यादव को गोली लगी। यह एनकाउंटर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास हुआ। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपराध की साजिश कर रहे बदमाशों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, महावीर यादव अपने तीन साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को इनपुट मिला कि बंगरा पुल के पास चार अपराधी जमा हैं। इस सूचना पर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।
Bihar Crime News : फायरिंग में घायल हुआ इनामी अपराधी
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, बदमाशों ने घिरते देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान महावीर यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर गया। तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
अस्पताल में भर्ती, तीन की तलाश जारी
गंभीर रूप से घायल महावीर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुए हैं।
कई जिलों में दर्ज हैं केस, लूट और छिनतई में रहा सक्रिय
गिरफ्तार महावीर यादव पर गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों के कई थानों में लूट, छिनतई और अन्य गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
Bihar Crime News : पुलिस का आधिकारिक बयान
गोपालगंज एसडीपीओ-2 राजेश कुमार ने कहा कि 25 हजार के इनामी बदमाश के दाहिने पैर में गोली मार कर पकड़ा गया। उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।