गोरखपुर : रामगढ़ताल में जल पर्यटन प्रेमियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। अब क्रूज, बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जैसी जल गतिविधियों का संचालन रात 9 बजे तक ही किया जा सकेगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने यह नया नियम सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लागू किया है।
अब पूरे वर्ष एक समान समय
GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि पहले सर्दियों में रात 9 बजे और गर्मियों में रात 11 बजे तक संचालन की अनुमति थी, लेकिन अब पूरे साल एक समान समय लागू होगा। यह निर्णय हाल ही में मोटर बोट की टक्कर और नौकायन से जुड़ी सोशल मीडिया पर वायरल घटनाओं के मद्देनज़र लिया गया है।
बढ़ती घटनाओं से बदला समय
शुरुआत में बोटिंग शाम 7 बजे तक होती थी, लेकिन पर्यटन बढ़ने पर समय 11 बजे तक कर दिया गया था। अब स्पीड मोटर बोट और फ्लोट जैसी तेज गति वाली सेवाओं के कारण दुर्घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे प्राधिकरण ने समय घटा दिया है।
हालांकि ताल के किनारे घूमने या वहां स्थित स्ट्रीट फूड सेंटर और खानपान की दुकानों पर बैठने पर कोई रोक नहीं है। लोग पहले की तरह टहल सकते हैं और भोजन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन जल गतिविधियों की सीमा रात 9 बजे तक ही होगी।
स्पीड मोटर बोट संचालन पर रोक जारी
हाल की दुर्घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 से स्पीड मोटर बोट का संचालन पहले ही रोका गया था, जो अब भी प्रभावी रहेगा। संबंधित फर्मों को नोटिस दिया गया था और अब उनके अनुबंध निरस्त होने की संभावना है।
GDA ने स्पष्ट किया कि यह कदम सुरक्षा, अनुशासन और पारिवारिक पर्यटकों की सुविधा के लिए लिया गया है, जिससे रामगढ़ताल क्षेत्र को एक संयमित और संरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।