Home » Gorakhpur News: नदी में डूबी किशोरियों के शव बरामद, गगहा में कूदे युवक की तलाश जारी

Gorakhpur News: नदी में डूबी किशोरियों के शव बरामद, गगहा में कूदे युवक की तलाश जारी

कैंपियरगंज क्षेत्र के मिरिहिरिया गांव की तीन किशोरियां- आफरीन, साबरीन और नाजिया- मंगलवार को नहाते समय राप्ती नदी में डूब गईं। उनके साथ मौजूद सकीना भी डूबने लगी थी, लेकिन मछुआरों की मदद से उसे बचा लिया गया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के रकहट पुल से मंगलवार को राप्ती नदी में कूदे सेमरवासा निवासी जितेंद्र निषाद का बुधवार तक कोई सुराग नहीं मिला। सुबह से शाम 6 बजे तक गगहा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं मंगलवार को नहाते समय राप्ती नदी में डूबी कैंपियरगंज क्षेत्र के मिरिहिरिया गांव की तीन किशोरियां- आफरीन, साबरीन और नाजिया के शव बरामद कर लिए गए हैं।

इधर, जितेंद्र के घर तैयारी जारी रही, क्योंकि गुरुवार को उनके बड़े भाई रामप्रवेश की शादी तय है। परिजनों ने लड़की पक्ष से बातचीत के बाद तय किया कि विवाह की रस्में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। शादी के बाद ही यदि जितेंद्र का शव मिलता है तो उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गगहा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के अनुसार, SDRF की टीम ने लगभग तीन किलोमीटर तक नदी में सर्च किया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

कैंपियरगंज में नदी में डूबीं तीन किशोरियों का 24 घंटे बाद शव मिला

कैंपियरगंज क्षेत्र के मिरिहिरिया गांव की तीन किशोरियां- आफरीन, साबरीन और नाजिया- मंगलवार को नहाते समय राप्ती नदी में डूब गईं। उनके साथ मौजूद सकीना भी डूबने लगी थी, लेकिन मछुआरों की मदद से उसे बचा लिया गया।

एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। बुधवार को सुबह एक बार फिर खोजबीन शुरू हुई और दोपहर करीब 1 बजे तीनों किशोरियों के शव बरामद कर लिए गए।

थानाध्यक्ष कैंपियरगंज राकेश रोशन ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर हल्का लेखपाल आदित्य कुमार भी पहुंचे और घटना की जांच की।

Read Also: Ghatsila News: जिला परिषद के सदस्य कर्ण सिंह व भाजपा नेता हरप्रीत सिंह को भेजा जेल

Related Articles