गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ननिहाल आई तीन साल की मासूम बच्ची नित्या शनिवार की शाम से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं।
खेलने के दौरान लापता हुई बच्ची
परिवार के अनुसार, नित्या अपने माता-पिता के साथ पिपराइच स्थित अपने ननिहाल आई थी। शनिवार देर शाम वह घर के बाहर खेलने निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले खुद ही मोहल्ले और आस-पास के इलाकों में बच्ची को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
तालाब के किनारे मिली चप्पल, गहराई में खोज जारी
जांच के दौरान खोजी कुत्ता बच्ची की गंध के सहारे पिपराइच बाजार के समीप स्थित तालाब तक पहुंचा और वहीं रुक गया। तालाब किनारे नित्या की चप्पल भी मिली, जिससे तालाब में डूबने की आशंका गहरा गई है। इसके बाद SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण, परिजनों की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। नित्या के परिजन बेहद व्याकुल हैं और किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, “बच्ची की तलाश प्राथमिकता पर की जा रही है। SDRF द्वारा तालाब की गहराई में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हर संभावित स्थान की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द बच्ची को खोजने के प्रयास जारी हैं।”