गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गंभीर बीमारियों के इलाज में कोई भी नागरिक पैसों के अभाव में परेशान न हो, सरकार इलाज के लिए पूरी मदद करेगी।
आयुष्मान कार्ड या विवेकाधीन कोष से मिलेगी सहायता
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड नहीं है, उनके इलाज के एस्टीमेट को जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए।
“डॉक्टर से एस्टीमेट मंगवाइए, इलाज में सरकार मदद देगी। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार हर जरूरतमंद के साथ है,”
– CM योगी आदित्यनाथ
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जाए ताकि किसी मरीज का इलाज अधूरा न रहे।
जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता से हो समाधान
CM योगी ने कहा कि हर अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से ले और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेषकर भूमि विवाद या दबंगई जैसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
स्मृति भवन में हुआ आयोजन
बारिश को ध्यान में रखते हुए जनता दर्शन का आयोजन इस बार महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सम्बंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बातचीत से समाधान की अपील
CM योगी ने पारिवारिक मामलों में दोनों पक्षों को बैठाकर संवाद से समाधान निकालने की प्राथमिकता देने को कहा। उनका कहना था कि समझदारी और सहानुभूति से बड़ा से बड़ा विवाद सुलझाया जा सकता है।
Read Also: Bulandshahr accident : बुलंदशहर : कार बनी चिता…सीट पर बैठे-बैठे जिंदा जले