Home » Gorakhpur News: खंभे पर चढ़कर फॉल्ट सुधारते समय लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से घायल

Gorakhpur News: खंभे पर चढ़कर फॉल्ट सुधारते समय लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से घायल

बिजली निगम का एक संविदा लाइनमैन फॉल्ट सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : जिले के धर्मशाला बाजार उपकेंद्र क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बिजली निगम का एक संविदा लाइनमैन फॉल्ट सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यूं हुआ हादसा

धर्मशाला बाजार उपकेंद्र के सुमेर सागर पर बिजली फॉल्ट सुधारने के लिए लाइनमैन पहुंचे थे। वह खंभे पर चढ़कर तार के जंपर को ठीक कर रहे थे, तभी अचानक करंट वाले केबल के संपर्क में आ गए। बताया जा रहा है कि खंभे पर दो फीडर से केबल जा रहे थे। एक केबल पर शटडाउन लिया गया था, जबकि दूसरे का शटडाउन नहीं लिया गया था। इस दौरान फॉल्ट सुधारते समय लाइनमैन दूसरे फीडर के केबल के संपर्क में आ गए, जिससे करंट लग गया और वह केबल पर ही चिपक गए।

मौके पर मौजूद दूसरे लाइनमैन ने तत्काल शटडाउन लेकर सीढ़ी पर चढ़कर लाइनमैन को चिपके केबल से दूर किया। इस दौरान लाइनमैन केबल से नीचे जमीन पर आ गिरा।

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

घायल लाइनमैन को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे से सीधे नीचे जमीन पर गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट लग गई है।

विभाग कराएगा जांच

टाउनहाल बिजली घर के एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत एबीसी केबल बदलने का कार्य चल रहा था। शटडाउन लिया गया था, लेकिन खंभे पर दो फीडर की बिजली आपूर्ति जाती है। जांच करवाया जाएगा कि आखिर कैसे केबल के संपर्क में आया और करंट लगा।

Read Also: UP News : अब्बास अंसारी को हेट स्पीच पड़ी भारी : 2 साल की सजा के बाद विधायकी खत्म, मऊ सदर सीट रिक्त घोषित

Related Articles