गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जूनियर डॉक्टर का शव (BRD Doctor’s Suicide) हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान डॉ. अभीशू के रूप में हुई है, जो एनेस्थीसिया विभाग में पीजी का छात्र था। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने हॉस्टल के कमरे में इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही गुलरिहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस जांच में जुट गई है।
तीन महीने पहले हुई थी शादी, केरल का रहने वाला था मृतक
मूल रूप से केरल निवासी डॉ. अभीशू ने महज तीन महीने पहले ही विवाह किया था। वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर रूम नंबर 25 में रहता था। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो साथियों को शक हुआ। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर उसका शव बेड पर पड़ा मिला।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसने किसी दवा या इंजेक्शन के ज़रिये खुदकुशी की है, हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
BRD Doctor’s Suicide : मानसिक दबाव भी हो सकती है वजह
मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र और शिक्षक स्तब्ध रह गए। हॉस्टल परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है। सहपाठियों के अनुसार, डॉ. अभीशू पढ़ाई में होशियार और शांत स्वभाव का था, लेकिन हाल के दिनों में वह तनाव में दिखाई दे रहा था।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामले (BRD Doctor’s Suicide) की पूरी जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं डॉ. अभीशू किसी मानसिक दबाव में तो नहीं था।
गुलरिहा पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके पहुंचने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।