गोरखपुर : जिले में एक अजीब घोटाले का मामला सामने आया है। इसमें 14 पुलिसकर्मियों ने एसबीआई से लाखों रुपये का लोन लिया, लेकिन किस्त चुकाने के बजाय उन्होंने अपने खाते को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवा लिया। एसबीआई के साथ ये पुलिसकर्मी पहले अपनी किस्तें नियमित रूप से चुका रहे थे, क्योंकि उनके वेतन खाते एसबीआई में थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा में नया खाता खोला, लोन की किस्तों का भुगतान बंद कर दिया।
बैंक के नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
कई महीनों तक लोन की किस्त न जमा होने पर बैंक ने पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजा, लेकिन किसी ने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद बैंक ने SSP को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। जांच में पता चला कि इनमें से नौ पुलिसकर्मी पहले ही ट्रांसफर हो चुके हैं। अब पुलिस विभाग इन पुलिसकर्मियों से लोन की रिकवरी शुरू कर चुका है।
लोन की बकाया राशि चुकाने के दिए जा रहे हैं निर्देश
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बैंक से शिकायत प्राप्त होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को लोन की बकाया राशि चुकाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अगर वे लोन चुकाने में असफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
Read Also: JAMUI CYLINDER BLAST : बिहार के जमुई में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, लाखों का नुकसान, बेघर हुआ परिवार