Home » Gorakhpur News: मासूम को बचाने के प्रयास में झोपड़ी में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन लोग घायल

Gorakhpur News: मासूम को बचाने के प्रयास में झोपड़ी में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन लोग घायल

कार के साथ-साथ झोपड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल हुए रवि और अरविंद को तत्काल गोलाबाजार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : जिले के गोलाबाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर सोमवार की सुबह तब देखने को मिला जब एक अनियंत्रित कार झोपड़ी में जा घुसी। यह हादसा चंदौली गांव के पास रामजानकी मार्ग पर हुआ। हादसे में झोपड़ी में सो रहे युवक सहित तीन लोग घायल हो गए, जबकि सड़क पार कर रही मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई।

बच्‍ची को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

यह दुर्घटना तब हुई जब बेलघाट के रहने वाले रवि प्रजापति (23) और अरविंद (22), जो कार में सवार थे, अचानक सड़क पार करती एक बच्ची को देखकर घबरा गए। बच्ची को बचाने के प्रयास में उन्होंने तेजी से ब्रेक लगाया, लेकिन कार की रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया।

गनीमत यह रही कि सड़क किनारे खड़े ताड़ के पेड़ों ने कार की गति को धीमा कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। झोपड़ी में सो रहा युवक भी बाल-बाल बच गया।

घायलों का इलाज जारी, झोपड़ी क्षतिग्रस्त

कार के साथ-साथ झोपड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल हुए रवि और अरविंद को तत्काल गोलाबाजार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। झोपड़ी में सो रहा युवक बेलाश निषाद का बेटा था, जिसे मामूली चोट आई हैं।

बेलाश निषाद ने बताया कि यह झोपड़ी उनका एकमात्र आशियाना थी, जो अब पूरी तरह से टूट चुकी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

स्थानीय लोगों की मांग: सड़क पर लगे गति सीमा बोर्ड

रामजानकी मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

पुलिस ने शुरू की जांच

गोलाबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन का नंबर DL 2C AH 6402 है और यह कार मोटर पार्ट्स की दुकान के लिए मरम्मत हेतु बेलघाट से लाई जा रही थी।

Read Also: Deoria Accident: निर्माणाधीन वाटर पार्क की दीवार गिरने से मासूम छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

Related Articles