Home » बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के छात्र गोविंद दास जाना इंटर विज्ञान में 92.4 प्रतिशत अंक लाकर बना जिला टाॅपर

बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के छात्र गोविंद दास जाना इंटर विज्ञान में 92.4 प्रतिशत अंक लाकर बना जिला टाॅपर

by The Photon News Desk
Govind Das Jana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के छात्र Govind Das Jana 462 (92.4 ) प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिले के इंटरमीडिएट विज्ञान के टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। बहरागोड़ा के खंडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र सौरभ बेरा 461 ( 92.2) प्रतिशत अंक लाकर जिले के द्वितीय टॉपर बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। बहरागोड़ा प्रखंड के दो छात्र इंटरमीडिएट विज्ञान में जिले के प्रथम एवं द्वितीय स्थान अधिकार प्राप्त कर पूरे जिले में बहरागोड़ा का नाम राैशन किया है।

बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के छात्र मधुआबेड़ा गांव निवासी पिता माधव चंद्र जाना एवं माता मीता जाना के एकमात्र संतान गोविंद दास जाना 92.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले के इंटरमीडिएट विज्ञान में टॉपर बने। गोविंद दास जाना बहरागोड़ा मॉडल स्कूल में इंटरमीडिएट विज्ञान की पढ़ाई की है। उसे फिजिक्स में 98, गणित में 96 एवं केमिस्ट्री में 93 अंक मिला है। गोविंद दास जाना आगे इंजीनियर बनने का लक्ष्य रखा है।

गोविंद दास जाना ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षक तथा ट्यूशन के शिक्षक को देना चाहते हैं। गोविंद दास जाना सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा इचड़ासोल से मैट्रिक परीक्षा में 93.80 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त किया था। मैट्रिक उत्तीर्ण होने के बाद वह इंटर विज्ञान पढ़ाई को लेकर बहरागोड़ा मॉडल स्कूल में दाखिला लिया था। जहां इस वर्ष 92.4 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिला के टाॅपर रहा है।

Govind Das Jana: 8 घंटे की पढ़ाई से मिली सफलता

गोविंद दास जाना ने बताया कि वह स्कूल के अलावा रेगुलर 7 से 8 घंटा की पढ़ाई किया करता था। बताया कि वह सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई की। उसने बताया कि अगर मन लगाकर पढ़ाई करें तो इससे भी बेहतर सफलता हासिल हो सकती है। गोविंद दास जाना के पिता माधव चंद्र जाना पेशे से किसान है । माता मीता जाना गृहिणी है। गोविंद दास जाना ने बताया कि आर्थिक संकट होने के बावजूद भी वह आगे अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए अडिग रहेंगे।

बीटेक करना चाहता है जिले का सेकेंड टाॅपर सौरभ:

खांडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र खांडामौदा गांव निवासी पिता लक्ष्मीकांत बेरा एवं माता मंजू बेरा के पुत्र सौरभ कुमार बेरा इंटरमीडिएट विज्ञान में 461 (92.2) प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिले के द्वितीय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। सौरभ बेरा बीटेक की पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का लक्ष्य रखा है।

वह जेईई-मेन में 95 परसेंटाइल अंक लाया है। जेईई-एडवांस की परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है। सौरभ बेरा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षकों को दिया है। सौरभ ने बताया कि स्कूल के शिक्षक डाउट क्लियर कराया करते थे । जिससे उसकाे यह सफलता प्राप्त हुई है। सौरभ ने बताया कि वह जेईई-मेन परीक्षा को लेकर ऑनलाइन कोचिंग फिजिक्स वाला में किया था। सौरभ ने बताया कि अगर विद्यार्थी डिसिप्लिन के साथ डिसिप्लिन मेंटेन कर ऑनलाइन कोचिंग करता है।

सारे क्लास अटेंड करता है, होमवर्क दिया जाता है उसे पूरा करता है तो ऑनलाइन कोचिंग से ही इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास कर सकता है। सौरभ ने बताया कि वह सोशल मीडिया से दूर रहा। अगर विद्यार्थी सोशल मीडिया से अनुपस्थित होकर ध्यान से क्लास काे अटेंड करें तो वह इस सफलता प्राप्त कर सकता है। सौरभ बेरा के पिता ओडिशा से सेवानिवृत्ति शिक्षक हैं। माता गृहणी है। वाे दो भाई एवं एक बहन है।

पूर्वी सिंहभूम साइंस टाॅप टेन

छात्र का नाम: अंक, स्कूल का नाम

1- गोविंद दास जाना: 462, माॅडल स्कूल बहरागाेड़ा

2- सौरभ बेरा: 461, प्लस टू खंडामौदा उवि

3- चंदन पंडित: 456, जमशेदपुर वर्कर्स काॅलेज काॅलेज

4- बंटी कुमार: 454, आदिवासी प्लस टू उवि सीतारामडेरा

5- पूजा मांझी: 452, मुसाबनी माइंस इंटर काॅलेज

6- आरती गाेराई: 450, आदिवासी प्लस टू उवि सीतारामडेरा

संताेष कुमार दत्ता: 450, आदिवासी प्लस टू उवि सीतारामडेरा

7- राेनीत सामंत: 449, मुसाबनी माइंस इंटर काॅलेज

8- माे तलहा अहमद: 446, करीम सिटी काॅलेज

नंदिता महताे: 446, केजीबीवी जमशेदपुर

9- रिंपा गाेराई: 445, सेंट्रल करीमिया प्लस टू उवि

अमित कुमार कुश्वाहा: 445, करीम सिटी काॅलेज

10- नदीम अंसारी: 440, करीम सिटी काॅलेज

पूर्वी सिंहभूम आर्ट्स टाॅप टेन

छात्र का नाम: अंक, स्कूल का नाम

1- श्रुति कुमारी: 454 आदिवासी प्लस टू उवि सीतारामडेरा

2- शुभम दास: 432, करीम सिटी काॅलेज

प्रतिमा नायक: 432, अष्टकाेषी प्लस टू भालुकपतड़ा

3- लक्ष्मी महताे: 431, अारके प्लस हाईस्कूल दिघीभुला

4- लालती कुमारी: 430, आदिवासी प्लस टू उवि सीतारामडेरा

5- नायब खानम: 426, जेकेएस इंटर काॅलेज आफ काॅमर्स

काेका हेंब्रम: 426, अष्टकाेषी प्लस टू उवि भालुकपताड़ा

साेमा साहू: 426, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बाेड़ा

6- पीयू दास: 425, एलबीएस प्लस टू हाईस्कूल जयपुरा

7- गंगा राणा: 424, एलबीएस प्लस टू हाईस्कूल जयपुरा

8- माैमिता राणा: 421, प्लस टू उवि बहरागाेड़ा

महेश चंद्रा: 421, प्लस टू उवि बहरागाेड़ा

लालटू महताे: 421, आरके प्लस टू उवि दिघीभूला

9- संपा महताे: 420, केजीबीवी पटमदा

सनातन हेंब्रम: 420, अष्टकाेषी प्लस टू उवि भालुकपतड़ा

10- उत्तरा सिंह: 419, अारके प्लस टू उवि दिघीभुला

पूर्वी सिंहभूम कामर्स के टाप टेन

1. राहुल अग्रवाल: 448, जमशेदपुर वर्कर्स कालेज

2. नैंसी आर्या: 445, ग्रेजुएट कालेज

3. प्रतिमा साव: 442, घाटशिला कालेज

4. वैभव राज मल्लिक: 440, एबीएम कालेज गोलमुरी

5. जाफरीन परवीन: 438, ग्रेजुएट कालेज

6. कहकशां नाज: 436, ग्रेजुएट कालेज

7. अल्वीना इकबाल: 434, करीम सिटी कालेज

आरिफा अकरम: 434, करीम सिटी कालेज

8. अजय कुमार गोप: 432, आसनबनी इंटर कालेज

मोलिका कुमारी: 432, ग्रेजुएट कालेज

शिफा अनवर: 432, करीम सिटी कालेज

सुरभि कुमारी: 432, ग्रेजुएट कालेज

9. प्रतिभा कुमारी: 431, ग्रेजुएट कालेज

10. श्रुति कुमारी: 429, करीम सिटी कालेज

संजय पूर्ति: 429, श्यामा प्रसाद इंटर कालेज खासमहल

READ ALSO : लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर से लगातार तीसरी बार भाजपा सांसद बिद्युत बरण महतो ने किया नामांकन

Related Articles