मुंबई : Filmstar Govinda: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर-1’ गोविंदा एक बार फिर अपने चाहने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद अब वह फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिए अपनी नई फिल्म ‘दुनियादारी’ की घोषणा कर दी है। यह खबर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर ऐलान, डांस रिहर्सल वीडियो किया शेयर
गोविंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह डांस रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का टाइटल ‘दुनियादारी’ बताया है। हालांकि फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट या अन्य कास्ट और क्रू से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई है।
नया मोड़: ‘रंगीला राजा’ के बाद ‘दुनियादारी’
गोविंदा आखिरी बार वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद से वे फिल्मों से दूर ही रहे और निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बने रहे। अब ‘दुनियादारी’ से उनकी वापसी को लेकर न केवल फैंस उत्साहित हैं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
नए लुक में दिखे गोविंदा, फैंस बोले- ‘हीरो नंबर-1 इज बैक!’
अपने पोस्ट में गोविंदा ने फिल्म से जुड़ा एक लुक भी शेयर किया है, जिसमें वे पहले से भी ज्यादा फिट और एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं, जहां फैन्स उन्हें ‘रिटर्न ऑफ लेजेंड’ कहकर स्वागत कर रहे हैं।
क्या है ‘दुनियादारी’ की कहानी?
फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल पर्दा नहीं उठा है, लेकिन गोविंदा के डांस रिहर्सल वीडियो से इतना साफ है कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होगी। अब देखना होगा कि क्या ‘दुनियादारी’ बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की किस्मत फिर से चमका पाएगी?