RANCHI: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 10 अगस्त को श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर, गणपत नगर होते हुए आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान श्रीराम मंदिर परिसर में विशेष स्वागत और आरती का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य ने बताया कि शास्त्री मैदान में भारत का एक विशाल नक्शा तैयार किया गया, जिसमें हजारों लोग एक साथ खड़े होकर देशभक्ति का संदेश देते दिखे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सबसे लंबा तिरंगा रहा, साथ ही कई छोटे-बड़े झंडे भी शामिल रहे। सभी झंडों का निर्माण मंदिर परिसर में ही किया गया। आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। उनका कहना है कि देशभक्ति केवल एक दिन का भाव नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे जीवनभर बनाए रखना चाहिए ताकि लोग देश के प्रति हमेशा समर्पित रहें।
RANCHI NEWS: रांची में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, जानें क्या बना आकर्षण का केंद्र
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
27

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।