Palamu (Jharkhand): पलामू जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की शादी से महज 16 दिन पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अपनी शादी के निमंत्रण पत्र (कार्ड) बांटकर लौटते समय सोमवार रात यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के विजय तारा पेट्रोल पंप के पास घटी, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिवार में छाया मातम
मृतक युवक की पहचान छतरपुर के कंचनपुर गांव के रहने वाले बसंत राम के 26 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है। बाइक पर उनके साथ चंदन कुमार सवार थे, जो इस हादसे में जख्मी हुए हैं। मंगलवार को अविनाश के शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच (मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में किया गया। इस दुखद घटना के बाद पूरे घर में शादी की तैयारियां थम गईं और खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, अविनाश और चंदन सोमवार की रात डालटनगंज-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पिपरा थाना क्षेत्र स्थित विजय तारा पेट्रोल पंप के करीब पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अविनाश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए एमआरएमसीएच भेजा गया।
18 मई को था तिलक, 21 को विवाह
मृतक के पिता बसंत राम ने बताया कि अविनाश का तिलक (सगाई की रस्म) 18 मई को होना था और 21 मई को बारात गढ़वा जिले में जानी थी। अविनाश सोमवार सुबह करीब 11 बजे अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था और अपने दोस्त चंदन को भी साथ ले गया था। रात में घर लौटते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल चंदन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।