Home » GST काउंसिल की बैठक आज, क्या होगा सस्ता और किस पर देना होगा भारी टैक्स

GST काउंसिल की बैठक आज, क्या होगा सस्ता और किस पर देना होगा भारी टैक्स

ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर भी छूट दी जा सकती है। स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्लेटफार्मों पर भी GST रेट्स को मौजूदा 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) करने का प्रस्ताव है।

by Reeta Rai Sagar
White Paper UPA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में शनिवार को GST काउंसिल की बैठक होनी है, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जाने के संकेत हैं। खबर है कि इस बैठक में टैक्स रेट्स को कम किया जा सकता है। सिन प्रोडक्‍ट्स पर हाई रेट्स समेत बड़े टिकट रेट्स को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते है।

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई चीजों के मूल्य में कटौती हो सकती है औऱ साथ कई चीजों के मूल्यों में वृद्धि की जाने की भी उम्मीद है। मंत्रियों के समूहों द्वारा कुल 148 वस्तुओं के रेट्स में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन खबर है कि इनमें से कुछ ही वस्तुओं पर टैक्स में फेरबदल होने के आसार हैं।

जीएसटी काउंसिल की बैठक में लाइफ एंड हेल्थ इंश्योरेंस पर ब्याज दरों के कम किए जाने की आशा है। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में और राज्य के समकक्षों की उपस्थिति में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में एविएशन इंडस्‍ट्री की लागत के लिए एविएशन टर्बाइनल फ्यूल को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी चर्चा होगी।

इस बैठक में ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर भी छूट दी जा सकती है। स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्लेटफार्मों पर भी GST रेट्स को मौजूदा 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) करने का प्रस्ताव है। लेकिन फिटमेंट कमेटी ने इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ छोटे पेट्रोल व डीजल वाहनों की बिक्री पर मौजूदा 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इस बढ़ोतरी से पुरानी से पुरानी छोटी कारें और इलेक्ट्रिक वाहन पुराने बड़े वाहनों के बराबर हो जाएंगे।

जीवन और स्वास्थ्य बीमा

1.परिषद जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर के बोझ को कम करने के उद्देश्य से प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करेगी। मुख्य सिफारिशों में शामिल हैं:
2.टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी में छूट।
3.वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भुगतान किए गए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी माफ करना।
4.वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए ₹ 5 लाख तक के कवरेज के साथ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए जीएसटी छूट।
5.पांच लाख से अधिक की पॉलिसियों के लिए प्रीमियम पर 18% GST दर बनाए रखना।

लग्जरी एंड सिन प्रोडक्ट्स

1.GST दर युक्तिकरण पर मंत्रियों के समूह (GoM) ने विलासिता और पाप वस्तुओं पर महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।
2.₹25,000 से ऊपर की लग्जरी कलाई घड़ी: जीएसटी 18% से बढ़कर 28% हो जाएगा।
3.15,000 रुपये प्रति जोड़ी से अधिक प्रीमियम फुटवियर की कीमत: जीएसटी 18% से बढ़कर 28% हो जाएगा।
रेडीमेड गारमेंट्स :
1.₹1,500 तक : 5% की दर से जीएसटी।
2.₹1,500 से ₹10,000 : 18% की दर से जीएसटी।
3.₹10,000 से अधिक : 28% पर जीएसटी।
4.एयरेटेड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू उत्पाद जैसे सिन प्रोडक्ट्स पर 35% जीएसटी स्लैब की शुरूआत, जो मौजूदा 28% से ऊपर है।
टैक्स कटौती
1.उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में कटौती के लिए पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (20 लीटर या ज्यादा) पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हो जाएगा।
2.₹10,000 से कम कीमत वाली साइकिलें: जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया।
3.एक्सरसाइज नोटबुक: जीएसटी 12% से घटकर 5% हो जाएगा।

Related Articles