Home » GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को दिया 90 रनों का लक्ष्य, 6 विकेट से हराकर दिल्ली ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को दिया 90 रनों का लक्ष्य, 6 विकेट से हराकर दिल्ली ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

by Rakesh Pandey
GT vs DC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : GT vs DC/ आईपीएल 2024 का 32वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की तीसरी जीत हासिल की।

दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया यह मुकाबला एक लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 89 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल ने चार विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

6 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स की जीत (GT vs DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 90 रन का टारगेट हासिल करके सीजन की तीसरी जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में गुजरात की टीम को 6 विकेट से हराया। दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। वहीं, शाइ होप ने 19 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत 16 रन बनाकर नाबाद लौटे और अभिषेक पोरेल ने भी 15 रन का योगदान दिया। गुजरात की नजर लगातार दूसरी जीत पर थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

उसने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया था। अब दिल्ली के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की सात मैच में चौथी हार है। उसे 3 जीत मिली है। गुजरात के खाते में 6 अंक हैं। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 में तीन मैच जीत गई है। उसके 6 अंक हैं। दिल्ली को भी पिछले मैच में जीत मिली थी। उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराया था।

9वें ओवर में लक्ष्य हासिल

गुजरात के लिए राशिद ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में दिल्ली ने बैटर्स की छोटी, लेकिन तेज पारियों के दम पर 9वें ओवर में ये लक्ष्य हासिल किया।

कैसा रहा मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। स्पेंसर जॉनसन ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने मैकगर्क को शिकार बनाया। वह दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, शॉ सिर्फ सात रन बना सके। इस मुकाबले में अभिषेक पोरेल ने 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने 16 और सुमित कुमार ने नौ रन बनाए। पंत और सुमित नाबाद रहे।

गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में मुकेश कुमार ने 3 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की बैटर्स की कमर तोड़ी। उनके अलावा ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लिए। दिल्ली की जीत में ओपनर जेक फ्रेजर का भी हाथ रहा, जिन्होंने 20 रन की तूफानी पारी खेली और दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई। उसके बाद अभिषेक पोरेल और शाई होप ने छक्कों की बरसात कर मैच को एकतरफा बना दिया। अंत में कप्तान पंत जीत के रियल हीरो बने, जिन्होंने 16 रन बनाए। पंत की अहमदाबाद में कैप्टेंसी, विकेटकीपिंग और बैटिंग शानदार रही।

दोनो टीमों के प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।

READ ALSO: सहारनपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया

Related Articles