Home » West Singhbhum News : पश्चिमी सिंहभूम के गुवा आएंगे केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के सचिव, चकाचक हुआ इलाका : Union Steel Secretary Sandeep Pandrik

West Singhbhum News : पश्चिमी सिंहभूम के गुवा आएंगे केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के सचिव, चकाचक हुआ इलाका : Union Steel Secretary Sandeep Pandrik

Jharkhand Hindi News : सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। सचिव का हेलीकॉप्टर गुवा एयर स्ट्रिप पर विशेष हेलीपैड पर लैंड करेगा

by Rajeshwar Pandey
Union Steel Secretary Sandeep Pandrik
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gua Steel Plant visit : चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पांड्रिक का दौरा है। सचिव के दौरे को लेकर प्रशासन और गुवा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। साफ-सफाई के अलावा इलाके को सजाया-संवारा गया है। आनन-फानन सड़कों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सचिव के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। सचिव का हेलीकॉप्टर गुवा एयर स्ट्रिप पर विशेष हेलीपैड पर लैंड करेगा, जिसके लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

तेजी से की गईं टूटी सड़कों की मरम्मत

गुवा सेल प्रबंधन ने सचिव के स्वागत के लिए कार्यालय भवनों और कालोनियों की रंग-रोगन की व्यवस्था की है। टूटी सड़कों की मरम्मत तेजी से की जा रही है। इसके अलावा, सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।

West Singhbhum Industrial Development : क्यों महत्वपूर्ण माना जा रहा सचिव का दौरा

सूत्रों के अनुसार सचिव अपने दौरे के दौरान गुवा खदान के विस्तार और उत्पादन स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। यह दौरा क्षेत्र में उत्पादन और प्रबंधन संबंधी दिशा-निर्देशों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सचिव के इस दौरे से गुवा और आसपास के क्षेत्रों में विकास और उत्पादन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस्पात मंत्रालय और सेल प्रबंधन दोनों ही इस दौरे को महत्वपूर्ण मान रहे हैं और इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

Read Also- Jamshedpur News : सारंडा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर MLA सरयू राय ने जताई खुशी, बोले- मांग के अनुरूप आया फैसला

Related Articles

Leave a Comment