Jamshedpur : उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने सोमवार को गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय का दौरा किया और विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर, विभागीय कार्यप्रणाली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के उपरांत आयोजित समीक्षा बैठक में अनिकेत सचान ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य प्रमुख विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में बीडीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आवास योजनाओं में समयबद्धता अनिवार्य
आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से सभी लंबित आवासों की स्तरवार जियो टैगिंग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे और पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक विलंब पर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मनरेगा के तहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान श्री सचान ने बागवानी परियोजनाओं में गड्ढा खुदाई (पीट डिगिंग), सिंचाई कूप निर्माण, और रिजेक्टेड ट्रांजैक्शनों के शीघ्र निपटारे पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की रफ्तार तेज होनी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को समय पर रोजगार के अवसर और परिसंपत्तियों का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक कार्यस्थल पर मस्टररोल की अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए और सभी मजदूरों को समय पर पारिश्रमिक का भुगतान हो।
योजनाओं की निगरानी और फील्ड निरीक्षण पर जोर
श्री सचान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की निगरानी में और अधिक सक्रियता लाएं। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर नियमित फील्ड विजिट होनी चाहिए ताकि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने लक्ष्य आधारित कार्य संस्कृति अपनाने की आवश्यकता बताई। इस निरीक्षण और समीक्षा बैठक ने विकास योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित किया है।