Jamshedpur (Jharkhand) : मानगो जवाहरनगर स्थित हनफिया स्कूल में शनिवार को हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) की पैदाइश के मौके पर इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस क्विज में कुल 60 बालिकाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में साहिल परवीन ने पहला, तसलीमा कौसर ने दूसरा, आफरीन ने तीसरा, गजाला ने चौथा और रुमाना ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं इफत, शगुफ्ता और जैनब को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समाजसेवी डॉ. अफरोज शकील और मो. ताहिर हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने न सिर्फ पुरस्कार बांटे बल्कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) की जिंदगी पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उनकी बतायी बातों को अमल में लाना ही असली सफलता है।


