Home » हरियाली तीज मिलन में शामिल हुईं एसडीओ पारुल सिंह

हरियाली तीज मिलन में शामिल हुईं एसडीओ पारुल सिंह

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर :  Hariyali Teej Milan :  बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में शनिवार को हरियाली तीज मिलन का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। सेंट्रल वूमेन वर्कर्स कमेटी, इंटक की चेयरपर्सन देविका सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ पारुल सिंह भी शामिल हुईं। इस आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए महिलाओं को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और आपसी मेलजोल बढ़ा सकें।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मच गई। नृत्य, संगीत और थाली सजावट की प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। महिलाओं ने सजी-धजी थालियों में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, वहीं नृत्य और संगीत के माध्यम से अपनी कला का परिचय दिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की गई, और उन्हें भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

समारोह में शामिल होने वाले सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी। हरियाली तीज मिलन के इस आयोजन ने न सिर्फ महिलाओं को एक दूसरे के साथ जुड़ने का अवसर दिया, बल्कि उनकी रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम के समापन में देविका सिंह ने कहा कि इस आयोजन ने निश्चित रूप से महिलाओं के बीच एकता और सौहार्द्र को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Hariyali Teej Milan: इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ पारुल सिंह के अलावा सम्माननीय अतिथि लायंस क्लब की कंचन सिंह, नूरजहां खान वारसी, भारती सिंह, उषा सिंह, गायत्री दास, मंजू सिंह, रिंकू रॉय, सुजाता सिंह, और शशि आचार्य, सिंदर, प्रतिमा, बंदना, शीला, सीमा, सोनी, माया, अम्बाका आदि प्रमुख रहीं। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना की और समाज में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने महिलाओं को अपना संरक्षण स्वयं करने के लिए प्रेरिpqत किया।

Related Articles