Home » Haryana News : हरियाणा के पंचकूला में बड़ी घटना, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Haryana News : हरियाणा के पंचकूला में बड़ी घटना, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

by Rakesh Pandey
hariyna news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हरियाणा : हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। सोमवार देर रात को एक कार में दंपती, उनके तीन बच्चे और दो बुजुर्ग अचेत पाए गए। परिवार मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून का निवासी था। घटना की सूचना मिलने के बाद पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक, डीसीपी क्राइम अमित दहिया व थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इस घटना को भी दिल्ली के बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या जैसा मामला बताया जा रहा है।

सामूहिक आत्महत्या का लग रहा मामला

हरियाणा के पंचकूला में दिल्ली के बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या जैसा मामला सामने आया। एक ही परिवार के सात सदस्यों ने जहर खा लिया। परिवार के सातों सदस्यों को सेक्टर-26 के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर एक को छोड़कर बाकी सभी को मृत घोषित कर दिया गया। जो बचा था, उसने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। सीन ऑफ क्राइम टीम और एसएफएल टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। निजी अस्पताल में खड़ी मृतक परिवार की उत्तराखंड नंबर वाली कार का भी मुआयना किया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

कार में बच्चों के स्कूल बैग सहित खाने-पीने का सामान

सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में प्रवीण मित्तल (42), उसकी पत्नी, तीन बच्चे (एक बेटा व दो बेटियां) और प्रवीण के बुजुर्ग माता-पिता सोमवार रात सवा 12 बजे संदिग्ध अवस्था में मिले। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सातों को सेक्टर 26 के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। प्रवीण को छोड़कर परिवार के बाकी सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। जांच में पुलिस ने कार से बच्चों के स्कूल बैग, खाने-पीने का सामान, कपड़े व अन्य चीजें बरामद की हैं।

भारी कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या

परिवार पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था। कुछ समय पहले उसने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था। इसमें भी उसको भारी नुकसान हुआ। कर्ज से तंग आकर परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वहीं, डीसीपी हिमाद्री कौशिक के अनुसार अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई हैं।

Read Also-JHARKHAND COVID ALERT: कोविड को लेकर झारखंड में अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन व बस स्टैंड पर होगी स्क्रीनिंग

Related Articles