हाथरस : 14 जून की शाम को हाथरस तहसील गेट के सामने डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब पुलिस ने इस हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी नवीन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी नवीन
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के निर्देश पर गठित टीमों ने लगातार दबिश और निगरानी के बाद आरोपी नवीन पुत्र सुजान सिंह को दयानतपुर नहर पुल के पास बाईपास पर घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी। घायल होने के बाद उसे तत्काल बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
14 जून की शाम कल्पिता शर्मा बाजार से लौट रही थीं, तभी तहसील गेट के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। मृतका के पिता ने अपनी बहू ज्योति, उसके प्रेमी गुलशन भारद्वाज, नवीन, गायत्री देवी और सूरज पर हत्या का आरोप लगाया था। यह भी सामने आया है कि कल्पिता को मारने के कई प्रयास पहले भी किए गए थे, लेकिन इस बार गुलशन ने ठान ली थी कि हत्या करनी है।
जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
गिरफ्तार आरोपी नवीन के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आ रहा है कि हत्या की पूर्व नियोजित साजिश थी। पुलिस को उम्मीद है कि अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकेगी।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया-“पकड़े गए आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। यह एक सोची-समझी साजिश थी। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”