हाथरस : Hathras Stampede Live: हाथरस भगदड़ कांड में प्रशासन की नाकामी और सत्संग के आयोजकों पर लगातार बात हो रही है। वहीं इन सबके बीच सत्संग करने वाले ‘भोले बाबा’ उर्फ नारायण साकार हरि को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पुलिस के फोन कॉल डिटेल चेक में कई बातें सामने आई हैं। ‘भोले बाबा’ ने कब-कब और किन लोगों से बात की, इसको लेकर बड़ी बात सामने आई है। इसके साथ ही ‘भोले बाबा’ घटनास्थल से दोपहर 1.40 बजे ही निकल गया था। इसके बाद सत्संग के आयोजकों और अन्य लोगों से उनकी लगातार मोबाइल फोन पर बात हुई। बाबा के फोन का लोकेशन दोपहर बाद 3 बजे से शाम के 4.35 बजे तक मैनपुर के आश्रम में मिली। इस दौरान उसने 3 नंबरों पर बात की।
इसके साथ ही पुलिस ने सत्संग करने वाले बाबा के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल चेक किया है, जिसमें कई बातें सामने आई हैं। बाबा को 2.48 बजे सत्संग के आयोजक देव प्रकाश मधुकर का फोन कॉल आया था। इसमें संभवतः उसे भगदड़ की घटना की जानकारी दी गई। हालांकि ‘भोले बाबा’ ने मधुकर से फोन पर 2 मिनट 17 सेकंड तक बात की थी। इसके साथ ही बता दें कि इस हादसे में 121 लोगों की जान चली गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
Hathras Stampede Live: बाबा को गिरफ्तार करने के लिए 40 पुलिसकर्मियों की टीम
भगदड़ के दिन शाम 4.35 बजे के बाद बाबा का फोन ऑफ हो गया था। बाबा की तलाश में कुल 8 ठिकानों पर छापा मारा गया। बाबा को ढूंढने के लिए इसके साथ ही अलग से 40 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। बाबा के हरियाणा या फिर दिल्ली भागने की गुंजाइश के चलते टोल प्लाजा से भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि ‘भोले बाबा’ खुद जाटव समुदाय से आता है। उसके अनुयायी यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हैं। वहीं बताया जाता है कि एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग में भोले बाबा की गहरी पैठ है।
Hathras Stampede Live: मैनपुरी आश्रम का कनेक्शन
बाबा के फोन का लोकेशन दोपहर 3 बजे से 4.35 बजे तक मैनपुरी के आश्रम में मिला। वहीं इस दौरान बाबा ने तीन नंबरों पर बात की। पहला नंबर महेश चंद्र नाम के शख्स का था, जिससे 3 मिनट की बात हुई। दूसरा नंबर किसी संजू यादव का था। बाबा ने इस शख्स से केवल 40 सेकंड तक बात हुई है। तीसरा नंबर किसी रंजना का था, जिससे बाबा की बात करीब 11 मिनट 33 सेकंड की हुई। खास बात यह है कि रंजना सत्संग के आयोजक देव प्रकाश मधुकर की पत्नी है। संभवत: बाबा ने देव प्रकाश से ही बातचीत की थी। अन्य दो नंबर भी आयोजक समिति के ही हैं। इनमें से महेश चंद्र बाबा का खास बताया जाता है।
Read Also-UP Hathras: हाथरस में आयाेजित धार्मिक कार्यक्रम में मची भगदड़, 122 से अधिक की माैत