रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 19वें दिन बुधवार को हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुई पत्थरबाजी को लेकर मामला गरमाया। जैसे ही कार्यवाही की शुरुआत हुई, भाजपा विधायकों ने इस घटना के खिलाफ विधानसभा के वेल में उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्ष का आक्रोश, बार-बार हिंसा पर चिंता
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में हजारीबाग की घटना पर गहरी चिंता जताई और हिंदू त्योहारों के दौरान हो रही हिंसा को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बार-बार ऐसे हमले होने से यह साबित होता है कि अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का व्यापक उपयोग किया जाए।
सरकार करेगी कार्रवाई : संसदीय कार्य मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हजारीबाग की घटना सरकार के संज्ञान में है और सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में सरकार शीघ्र और आवश्यक कार्रवाई करेगी। मंत्री ने राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
डीआईजी और कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी
राधा कृष्ण किशोर ने यह भी कहा कि हजारीबाग की घटना को लेकर डीआईजी और कमिश्नर से रिपोर्ट ली जाएगी और दूसरी पाली में इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
राज्य में शांति बनाए रखने का प्रयास
राज्य सरकार के मंत्रियों ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है। इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

