Hazaribag (Jharkhand) : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड स्थित आरएन प्लस टू उच्च विद्यालय में उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, जब कक्षा नौ के दो छात्र स्कूल बैग से कट्टा, चाकू और एक खतरनाक लोहे का पंजा निकालकर क्लासरूम में लहराने लगे। यह सनसनीखेज घटना 30 अप्रैल को घटी, जिसने स्कूल के अन्य छात्रों को बुरी तरह से डरा दिया। भयभीत छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी, जिससे एक संभावित बड़ी घटना टल गई।
शिक्षकों की तत्परता से टला बड़ा खतरा
शिक्षकों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल स्कूल प्रभारी भगवानदत्त मिश्रा को सूचित किया। मिश्रा ने बिना देर किए पदमा के मुखिया अनिल मेहता और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पदमा पुलिस तेजी से स्कूल पहुंची और दोनों आरोपी छात्रों को उनके हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया।
लाटी और पदमा गांव के हैं आरोपी छात्र
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए दोनों छात्र लाटी गांव और पदमा गांव के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान एक छात्र के पास से एक कट्टा और एक धारदार चाकू बरामद हुआ, जबकि दूसरे छात्र के पास से एक लोहे का पंजा मिला, जो किसी हथियार से कम खतरनाक नहीं था।
पहले भी कर चुके थे ऐसी हरकत
चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों छात्रों ने तीन दिन पहले भी इसी तरह हथियार लेकर स्कूल में प्रवेश किया था। उस समय शिक्षकों द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की थी और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का वादा किया था। हालांकि, 30 अप्रैल को उन्होंने फिर से वही डरावनी हरकत दोहराई, जिससे स्कूल प्रशासन और अन्य छात्र सकते में आ गए।
कट्टा नकली, लेकिन जांच जारी
पदमा ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद किए गए हथियारों में से कट्टा असली नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन और विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इन छात्रों को ये खतरनाक हथियार कहां से और किसने उपलब्ध कराए।
Read Also- Palamu Police sub inspector dismissed : झारखंड में भ्रष्टाचार पर करारी चोट, रिश्वतखोरी मामले में पलामू के सब इंस्पेक्टर बर्खास्त