

Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बरही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कार से करीब 102 किलो डोडा बरामद किया। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और थाना प्रभारी, बरही के नेतृत्व में की गई।

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि एक सफेद वरना कार में मादक पदार्थ की खेप ले जाई जा रही है। इसके बाद पुलिस निरीक्षक हरेन्द्र कुमार सिंह सहित टीम गठित कर बरही चौक पर विशेष नाकेबंदी की गई।

कार चालक फरार, वाहन से बड़ी खेप बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने जैसे ही कार रोकने का प्रयास किया, चालक तेजी से गयाजी रोड की ओर भाग गया। पीछा किए जाने पर उसने कार को हरिनगर गली में छोड़कर लॉक कर फरार हो गया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को थाने लाया गया। जांच में कार के अंदर 07 बोरे डोडा मिले, जिनका वजन करीब 102 किलो पाया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरही थाना पुलिस ने फरार वाहन चालक, कार मालिक और तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
