हजारीबाग : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 122वीं शहादत दिवस पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाहरणालय सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपायुक्त ने जल, जीवन, जमीन तथा संस्कृति की रक्षा के लिए उनके बलिदानों को याद करते उन्हें नमन किया। माल्यार्पण कार्यक्रम में उपायुक्त विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय, ट्रेजरी ऑफिसर उज्जवल चौरसिया, जिला कल्याण पदाधिकारी व सभी कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
हजारीबाग उपायुक्त ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
written by Rakesh Pandey
93
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
previous post