हजारीबाग : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हजारीबाग जिले के आठ श्रद्धालुओं की जान चली गई। ये श्रद्धालु कुंभ स्नान के बाद अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। शनिवार को उनके शव घर पहुंचे तो शोक और मातम का माहौल बन गया।
परिजनों का चीत्कार, गांव में पसरा शोक
जब मृतकों के शव उनके गांव पहुंचे, तो उनके परिवारों का चीत्कार सुनकर आसपास के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। शोकाकुल परिवारों को देख गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ था। यह घटना पूरे इलाके को झकझोर कर रख गई, और हर कोई दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा था।
सांसद मनीष जायसवाल व विधायक प्रदीप प्रसाद ने जताया शोक
घटना के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शोक प्रकट करने के लिए कटकमसांडी प्रखंड स्थित ग्राम कंडसार का दौरा किया। उन्होंने शोकाकुल परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में उनके साथ होने का आश्वासन दिया। सांसद और विधायक ने गांव के लोगों से भी मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।
घटना पर शोक व्यक्त करते हुए किया गया समर्थन
मनीष जायसवाल और प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह हादसा न सिर्फ प्रभावित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा आघात है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे से दिल टूट जाता है, और सरकार इस परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए तत्पर है।
समाज और गांव के लोग सहानुभूति में जुटे
गांव के लोग इस दुखद घटना के बाद एकजुट हो गए हैं और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। पूरे गांव में शोक का वातावरण है, और हर कोई मृतकों के परिवार को शांति और साहस प्रदान करने की कोशिश कर रहा है।