Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने एक बड़े अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है। दारू थाना क्षेत्र के झुमरा श्मशान घाट के पास एक खाली मैदान में स्थित बंद घर से पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
आरोपी फरार, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, ढक्कन व अन्य सामग्री जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यहां छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घर के अंदर से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान जब्त किया। बरामद की गई सामग्री में विभिन्न ब्रांडों के लेबल, ढक्कन, स्टीकर, रैपर, खाली बोतलें और कुछ तैयार की हुई रंगीन व बोतलबंद शराब शामिल हैं।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि इस मिनी फैक्ट्री में नकली शराब तैयार कर उसे विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना थी। यह शराब सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकती थी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और इसकी सराहना की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। पुलिस इस कारोबार से जुड़े अन्य माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।