Home » Hazaribagh Naxal Attack : हजारीबाग में नक्सली हमला : तापीन नाॅर्थ परियोजना पर धावा, 6 गाड़ियों में लगाई आग, कर्मचारियों से मारपीट

Hazaribagh Naxal Attack : हजारीबाग में नक्सली हमला : तापीन नाॅर्थ परियोजना पर धावा, 6 गाड़ियों में लगाई आग, कर्मचारियों से मारपीट

by Rakesh Pandey
Hazaribagh Naxal Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh Naxal Attack : हजारीबाग : झारखंड में हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल (CCL) की तापीन नाॅर्थ परियोजना में शनिवार देर रात करीब 12:00 से 01:00 बजे उग्रवादियों ने बड़ा हमला किया। तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) से जुड़े उग्रवादी दल ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की खड़ी भारी मशीनों और वाहनों को निशाना बनाते हुए 6 गाड़ियों में आग लगा दी। इस हमले को अब तक की सबसे बड़ी उग्रवादी वारदात माना जा रहा है।

Hazaribagh Naxal Attack : उग्रवादियों का तांडव : आगजनी और धमकी

उग्रवादी दस्ते ने पोकलेन, डंपर और अन्य भारी वाहनों में से पेट्रोल और डीजल निकालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं और इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। उन्हें धमकी दी गई कि यदि कंपनी ने कार्य बंद नहीं किया तो और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उग्रवादियों ने घटना के बाद मौके पर पोस्टर चिपका कर अपनी चेतावनी भी दर्ज कराई।

Hazaribagh Naxal Attack : आरकेएस कंपनी को बनाया निशाना

सीसीएल परियोजना में पिछले चार वर्षों से कोयला खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस को सीधे तौर पर निशाना बनाकर यह हमला किया गया है। हमले के बाद कंपनी के वाहनों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह घटना न केवल औद्योगिक गतिविधियों को बाधित करती है, बल्कि नक्सली प्रभाव और गतिविधियों के पुनः सक्रिय होने का संकेत भी देती है।

Hazaribagh Naxal Attack : पुलिस जांच में जुटी, पोस्टर बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने घटनास्थल से उग्रवादी संगठन का पोस्टर बरामद कर लिया है और मामले की तथ्यात्मक जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना व्यू प्वाइंट के पास हुई, जहां कई गाड़ियां खड़ी थीं। एक साथ किए गए हमले में आग इतनी भीषण थी कि उसे दूर-दूर तक देखा जा सकता था। हमले के बाद से स्थानीय लोग भयभीत हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Read Also- Latehar Naxal Attack : लातेहार में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो ड्रिलिंग मशीन व छह वाहन फूंके, फायरिंग और हंगामा

Related Articles

Leave a Comment