Home » Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग में एनटीपीसी डंपर से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग में एनटीपीसी डंपर से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

by Rakesh Pandey
Hazaribagh Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बार फिर एनटीपीसी से जुड़े भारी वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। बड़कागांव प्रखंड के बरवाडीह इलाके में शनिवार सुबह हुए इस सड़क हादसे में तेतरी देवी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दी। इससे इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

एनटीपीसी हाईवा की चपेट में आई महिला

स्थानीय लोगों के अनुसार, एनटीपीसी का एक डंपर वाहन बरवाडीह इलाके में तेल बेचने आया था। तेल बेचकर लौटने के दौरान अचानक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे मौजूद तेतरी देवी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मृतका के शव को बड़कागांव के पास मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक महिला के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इलाके में एनटीपीसी वाहनों को लेकर नाराजगी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में एनटीपीसी के भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई लोग एनटीपीसी के हाईवा और ट्रकों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण लोगों में प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी है।

प्रशासन और पुलिस ने किया मौके पर समझाने का प्रयास

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने और सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Read Also- Jamshedpur Accident : सुंदरनगर में रेलवे फाटक पर आपस में टकराई थीं दो बाइकें, दोनों बाइक सवारों की मौत

Related Articles

Leave a Comment