Hazaribagh (Jharkhand) : जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की आशंकाओं को देखते हुए हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वितरण व्यवस्था की जांच के लिए एक विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया है। यह दल जिले की सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित रूप से जांच करेगा।
वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
उपायुक्त के निर्देशानुसार गठित इस उड़नदस्ता दल में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। इस टीम को पीडीएस दुकानों की स्थिति, वहां मौजूद ई-पॉश मशीन, वजन मशीन, रखरखाव किए जा रहे रजिस्टर, खाद्यान्न का स्टॉक और वितरण प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लाभार्थियों से भी किया जाएगा संवाद
जांच दल न केवल दुकानों का निरीक्षण करेगा, बल्कि राशन लेने वाले लाभार्थियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनेगा। इससे वितरण प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों और अनियमितताओं की जानकारी मिल सकेगी।
राज्य खाद्य निगम के गोदामों की भी होगी जांच
यह विशेष टीम राज्य खाद्य निगम के गोदामों का भी निरीक्षण करेगी। गोदामों में भंडारण की व्यवस्था, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन, स्टॉक का सत्यापन और खाद्यान्न के उठाव की प्रक्रिया भी जांच के दायरे में रहेगी।
अनियमितता पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदार, गृहस्थ अथवा जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को मानकों के अनुरूप नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है।

