हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार दोपहर एक स्कूल बस तालाब में गिर गई, जिसमें 22 स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा इचक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव में उस समय हुआ, जब बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे।
हादसे का कारण
इचक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सीधे तालाब में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में भर्ती आठ की हालत नाजुक
सभी घायल बच्चों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल स्टाफ के अनुसार, आठ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
लोगों ने की चालक की पिटाई
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक की मौके पर पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा चालक को भी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हादसे से मचा हड़कंप, स्कूल प्रशासन पर सवाल
यह घटना सामने आते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक स्कूल बस बिना पर्याप्त नियंत्रण के चलाई जा रही थी।